अयोध्या दर्शन करने आये व्यक्ति का खोया हुआ पर्स पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया वापस

विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की पावन धर्म नगरी में हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने आये भानु प्रकाश शर्मा (रिटायर्ड यूनाइटेड बैंक हेड कैशियर) एस डी एरिया नई दिल्ली के निवासी हैं जो अयोध्या मंगलवार होने के कारण दर्शनार्थीयो की संख्या सामान्य से अधिक होने के कारण उनका कहीं पर्स गिर गया। जिसमें उनका बैंक आईडी, बैंक एटीएम कार्ड,आधार कार्ड, वोटर कार्ड,मोबाइल व कुछ रुपये थे।जो कि इस समय स्पेशल ड्यूटी में लगी हुई थाना अध्यक्ष आशा शुक्ला थाना मवई अयोध्या को सूचना मिला तो उनकी टीम के अथक प्रयास के बाद पर्स मिला। जो उस व्यक्ति को बुला करके ससम्मान वापस दिया गया। पुलिस का कार्य अति सराहनीय है और उनके कार्यशैली को देखकर दर्शनार्थियों ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।