धूम धाम से निकली भव्य निशान शोभायात्रा

बदलता स्वरूप गोन्डा। बुधवार को फागुन सुदी एकादशी पर रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला से भव्य निशान शोभायात्रा इत्र के मिश्रण वाले रंग-अबीर-गुलाल की होली पर निकाली गई। और इस वर्ष की रोचकता – “सूरजगढ़ निशान” की तर्ज पर कुछ विशेष निशान बाबा की चढ़ाए गये। मेला आयो रे श्याम का मेला आयो रे-ढप की धमाल पर प्रेमियों को थिरकाने रतनगढ़ राजस्थान से आमंत्रित कलाकारों की टीम पहली बार इस वर्ष निशान यात्रा की शोभा बढ़ाया। निशान शोभायात्रा अग्रसेन चौराहा, साहिबगंज, नूरामल मंदिर होते हुए बड़गांव पुलिस चौकी से वापस हो होते हुए श्याम मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने बाबा श्याम को निशान चढ़ाया और बाबा – दादी का आर्शीवाद लिया।निशान शोभायात्रा में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा हुआ था। जिसमें बाबा की ज्योति पर पल्लू महन्त मौजूद रहे। यात्रा में भक्त खूब झूमे।

बलरामपुर, पयागपुर, मनकापुर, इटियाथोक, नवाबगंज, करनैलगंज आदि कई जगहों से श्याम प्रेमी शामिल हुए। श्री मेंहदीपुर बालाजी परिवार द्वारा प्रसाद और जलपान वितरण किया गया। आयोजक श्रीश्याम मंदिर ट्रस्ट, गोण्डा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, सुशील पचेरिया, गोविंद जालूका, विकास जैन, आशीष भावसिंहका, पुनीत बंसल, गोकुल शर्मा, मयंक अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, पूनम मित्तल, प्रीति अग्रवाल प्रेम लता सिंघल, नीतू गर्ग सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें।