मतदान करना हमारा कर्तव्य है-एसपी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय ताल बघौड़ा में जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की अध्यक्षता में मंगलवार को सायंकाल मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने गांव की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ग्राम वासियों से संवाद कर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया तथा उन्हें स्वयं मतदान करने व दूसरों को भी मतदान कराने हेतु अपील किया। इस दौरान उन्होने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को मताधिकार का महत्व बताते हुए कहा कि ’’पहले मतदान, फिर जलपान’’। उन्होने कहा कि सभी जनपदवासी मतदान दिवस के दिन अपने सभी जरूरी कार्याे को छोड़कर मतदान अवश्य करें तथा लोकतंत्र को बनाने में अपनी महती भूमिका निभायें। उन्होने यह भी बताया कि यदि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है अथवा छूट गया तो नाम मतदाता सूची में डलवा दें। जिससे उन्हें मतदान के समय कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई 2024 को शत-प्रतिशत मतदान कर सरकार चुनने में अपनी सहभागिता निभायें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है। हमें अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होने मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन में आये निर्भय होकर लोकसभा निर्वाचन में अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करें।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया रामबरन सहित सम्बन्धित बूथ के बी0एल0ओ0गण, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, महिलाएं एवं भारी संख्या में मतदातागण उपस्थित रहे।