बदलता स्वरूप गोंडा। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोण्डा के आदेशानुसार आज वृद्धाश्रम, गोण्डा का निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा नितिन श्रीवास्तव अपर जिला जज द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धजनो से वार्तालाप की गयी तथा वृद्धजनो की वृद्धावस्था पेंशन की समस्याए सुनने के उपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी गोण्डा से टेलीफोनिक माध्यम से बात कर वृद्धजनो की वृद्धावस्था पेंशन की समस्या का निराकरण के सम्बन्ध मे बात की गई।
वहीं जनपद मे स्थित वनस्टाप सेन्टर का निरीक्षण भी किया गया दौरान निरीक्षण वहाॅ पर संरक्षित महिलाओ/किशोरियो से मिलकर उनकी समस्याओ को सुना गया। इसके अलावा वनस्टाप सेन्टर की प्रभारी केयरटेकर श्रीमती निधि त्रिपाठी को आदेशित किया गया कि वे यहा पर संरक्षित होने वाली प्रत्येक किशोरियो/महिलाओ की अच्छे ढंग से काउंसिल कराना सुनिश्चित करे।
