बदलता स्वरूप
कर्नलगंज, गोंडा। कार्यशाला के दौरान कई शिक्षक मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए, जिनका इलाज सीएचसी के साथ निजी अस्पतालों में चल रहा है। घटना जनपद गोंडा के सरयू डिग्री कालेज में आयोजित शिक्षक व एसएमसी अध्यक्ष की कार्यशाला से जुडी है। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को सरयू डिग्री कालेज के हाल में शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम संचालित था उसी बीच मधुमक्खियों के झुण्ड ने पहुंचकर शिक्षकों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी मच गई। शिक्षक अपनी जान बचाकर भागने लगे। मगर तब तक मनीष मौर्य, शाहिद अहमद, राजकुमार व दक्षराज सहित करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक मधुमक्खियों के हमले का शिकार हो गए। देवेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों की दयनीय स्थित देखकर खंड शिक्षा अधिकारी ने अपना जान जोखिम डालकर कार से पहुंची और शिक्षकों को वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने लगी। श्री सिंह ने बताया की वह स्वयं भी सतीश चौधरी के साथ शिक्षकों को कार मे बैठाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की, जहां इलाज चल रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल ने बताया कि सभी शिक्षकों की स्थित सामान्य है, अधिकतर शिक्षक अपने घर जा चुके हैं।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal