गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा संभ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों (होलिका दहन, होली, गुडफ्राइडे, जुमा-ए-अलविदा, चैत्र नवरात्रि, ईद-उल-फितर, श्री राम नवमी, प्रचलित रमजान माह) व लोकसभा समान्य चुनाव 2024 को सकुशल शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना रहा। जिसमें सर्वप्रथम थाना कटाराबाजार क्षेत्रों से आए हुए संभ्रांत व्यक्तियों से त्योहारों के संबंध में संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गई एवं आगामी त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। तथा बताया गया की जुलूस बिना अनुमति के न निकाले जाए, आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दयपूर्ण तरीके से मनाए जाए। त्यौहारों को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगी। सभी धार्मिक स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी। पीस कमेटी के सभी सदस्यों से त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग देने की की अपील की गई।
इस पर पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा आगामी त्योहारों में पुलिस का पूर्ण सहयोग देने एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने का भरोसा दिया गया। इसी प्रकार थाना छपिया, कौड़िया, इटियाथोक व करनैलगंज में आगामी त्योहारों एवं लोकसभा समान्य चुनाव 2024 को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु पीस कमेटी की बैठक की। इस अवसर पर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण व थाना क्षेत्र के पीस कमेटी के सम्मानित नागरिकगण मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal