महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। 22 जनवरी को भारत के विद्वान वैदिक आचार्यों द्वारा प्रभु श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न हुई और उसी दिन से भगवान श्री राम को राग सेवा प्रतिदिन दी जा रही है जिसमें अब तक अपने-अपने क्षेत्र के अलग-अलग विद्वानों द्वारा ठाकुर जी को राज सेवा सुनाई जा चुकी है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार हेमा मालिनी, लोकगायिका मालिनी अवस्थी जैसे अपने क्षेत्र के महारथी प्रभु को अपनी सेवा प्रदान आज फागुन शुक्ला पक्ष की रंगभरी एकादशी तिथि को अयोध्या के महापौर तीन कलशा तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी मधुकरिया संत मिथिला बिहार दास उर्फ एम बी दास ने श्री राम लला को अपनी राग सेवा दी। रंगोत्सव के इस अवसर पर ठाकुरजी को होली के गीत सुनाए गए जिसको सनकर सभी लोग मंत्र मुक्त हो गए। बताते चलें कि महंत गिरीश पति त्रिपाठी हृदय में राम के विषय पर वर्षों से अपने विचार युवाओं के बीच जिससे हमारी संस्कृति सभ्यता की तरफ पुनः लौट रहे। श्री महाराज जी हृदय में राम विषय पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन गए हैं और आज अयोध्या के प्रथम नागरिक होते हुए ठाकुरजी की राग सेवा में अपने आपको समर्पित कर दिए। राग सेवा के बाद बताया कि आज ठाकुर जी ने हमारे ऊपर सबसे बड़ी कृपा की और साथ ही साथ हमारे पूर्वज परम पूज्य वशिष्ठावतार ख्याति प्राप्त पंडित उमापति त्रिपाठी की साधना की कृपा से ही प्रभु श्री राम लला की राग सेवा में सेवा का अवसर प्राप्त हुआ मेरा जीवन मेरी पूर्वजों और गुरुदेव भगवान के आशीर्वाद से धन्य हो गया मुझे बड़ी प्रसन्नता है की ठाकुर जी ने मुझे भी मैं हृदय से ठाकुरजी का भी आभार व्यक्त करता हूं। राग सेवा में महंत गिरीश पति त्रिपाठी, संत मिथिला बिहार दास उर्फ एम बी दास रामनंदन, राजलक्ष्मी माता जी, इंद्रजीत शुक्ला तिवारी मंदिर: श्रीनिवास मूर्ति, विवेकानंद पाठक, दीपक शुक्ला, रवि तिवारी, विपिनेश पाण्डेय, सुनील अवस्थी, राहुल पाठक सहित अन्य लोगों ने सेवा प्रदान की।
