महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। चक्र तीर्थ घाट पर सौरभ पांडे के आवास पर अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक शंभू नाथ पांडे को बीमारी के चलते आकस्मिक निधन पर पुरोहित समाज में शोक व्याप्त हो गया, सरल स्वभाव अच्छी छवि मृदभासी स्वर्गीय शंभू नाथ पांडे हमेशा पुरोहित समाज की हर लड़ाई व अधिकार के लिए समर्पित रहने वाले पांडे के अचानक पुरोहित समाज व उनके परिवार के बीच से चला जाना पूरे समाज की छति पहुंची है । जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा स्वर्गीय शंभू नाथ पांडे समाज के हित के साथ-साथ उत्थान पर विचार विमर्श कर हमेशा चिंतित रहते थे । हमारे साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़े रहते थे उपस्थित पुरोहित समाज ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचार व व्यवहार पर चर्चा किया। उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे, कालिका नन्द महाराज,महामंत्री महंगू लाल पांडे,ननकू पांडे, रामनाथ पांडे, नंदलाल पांडे, शुभम पांडेय, कर्मराज पांडे, पार्षद प्रतिनिधि अनिकेत यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal