जन अधिकार पार्टी के कोर कमेटी की हुई बैठक, बनी लोक सभा चुनाव की रणनीति

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय बाबू सिंह कुशवाहा जी के निर्देशानुसार जनपद अयोध्या में कोर कमेटी की एक मीटिंग आशापुर स्थित विनायक गेस्ट हाउस में बुलाई की गई । जिसमें आगामी लोकसभा के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का चयन जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी और बूथ कमेटी का गठन करने पर जोर दिया गया ।साथ में पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी पदाधिकारी को कमर कसनी पड़ेगी और पार्टी की विचारधारा जिसकी जितनी संख्या भारी हिस्सेदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी , निधन हो या हो धनवान , सब की शिक्षा एक समान स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार सबको मिले एक समान । आदि नारो के साथ के साथ सभी को काम करना हो और सभी को या बताने की जरूरत है कि जब भी हमारा संविधान सुरक्षित रहेगा तभी हम सब सुरक्षित रहेंगे l कार्यक्रम में उपस्थित विकास मौर्य जिला अध्यक्ष , डाक्टर बाबूराम मौर्य जिला सलाहकार , डॉ राजेश कुमार प्रजापति जिला प्रभारी मंडल सचिव , विनय कुमार मौर्य मंडल प्रभारी ,रंजीत मौर्य, अरविंद कुमार मौर्य मिल्कीपुर , हरिओम मौर्य , दिलीप कुमार मौर्य जिला कोषाध्यक्ष , अखिलेश मौर्य, कृपा शंकर मौर्य, सुशील कुमार मौर्य, राम सिंगर वर्मा, शिवकुमार मौर्य जिला संरक्षक,भोला गुप्ता , रामजीत मौर्य , बलराम मौर्य जिला मीडिया प्रभारी जन अधिकार पार्टी अयोध्या सहित दर्जनों कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेश कुमार प्रजापति और डॉ बाबूराम मौर्य ने किया।