बदलता स्वरूप श्रावस्ती। 50वीं0 यू0पी0 स्टेट सीनियर पुरूष-महिला खो-खो चैम्पियनशिप 18 से 20 मार्च, 2024 को अयोध्या में आयोजित किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के कई जिले की टीमों ने प्रतिभाग किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती से पुरूष-महिला दोनों टीमों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। पुरूष विजेता श्रावस्ती की टीम को जिलाधिकारी कृतिका शर्मा द्वारा अपने कक्ष में सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों एवं खो-खो प्रशिक्षक जगेसर सैनी के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। जिला क्रीडाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में मो0 आलम टीम कैप्टन, मोहम्मद आलम, मुकेश कुमार, सुफियान अली, अनिकेत, मोहम्मद शान, अमीर खां, इरशाद अली, हरिश कुमार, शुभम चौधरी, मोहम्मद कलीम खां, अरविंद कुमार यादव, समीम खान ने प्रतिभाग किया। वहीं महिला वर्ग में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी से रेनू यादव, संजना यादव, साबरीन बानो, सिमरन जहां, महिमा आर्या, रिया राना, सोहाना बेगम, गायत्री देवी, हेमा शर्मा, संगीता, नुजहत फातिमा, लक्ष्मी देवी, अन्नू वर्मा ने प्रतिभाग किया।
महिला टीम ने प्री-क्वार्टर मैच में जौनपुर को 10-06 से हराकर प्रतियोगिता का शानदार आगाज किया। वहीं बालकों ने प्री-क्वार्टर मैच में गाजीपुर की टीम को एकतरफा हराते हुए 20-06 से मैच अपने नाम किया।
दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल प्रयागराज से हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, परन्तु श्रावस्ती की टीम ने मैच को 01 प्वाइंट से जीतते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी। सेमीफाइनल मैच बनारस से हुआ, जिसमें श्रावस्ती की टीम 18-10 से विजयी रहीं और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किया। फाइनल मैच बलिया और श्रावस्ती के बीच खेला गया। जिसमें श्रावस्ती की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बलिया को 22-10 से हराते हुए 50वीं सीनियर यू0पी0 स्टेट खो-खो चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। इस सम्मान समारोह में खो-खो कोच जगेसर सैनी, प्रधानाचार्या कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी कैसरजहां, अध्यापिका राधा, कबड्डी प्रशिक्षक जितेन्द्र यादव, कनिष्ट सहायक विकास गिरी, खेल प्रशिक्षक श्री अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज आशीष कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal