स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर से सम्मानित होंगे आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह

बदलता स्वरूप गोंडा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में वार्षिक पुरस्कार हेतु दिनांक 04/04/ 2024 को लखनऊ मंडल से पुरस्कृत करने हेतु रेलवे सुरक्षा बल थाना गोंडा से स्टार परफॉर्मर ऑफ़ द ईयर के लिए गोंडा आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह को चुना गया है।
बताते चलें कि श्री सिंह पूर्वोत्तर रेलवे में प्रभारी निरीक्षक के रूप में पीलीभीत, लाल कुआं, कानपुर, अनवरगंज, बनारस, डीएलडब्लू व मुख्यालय गोरखपुर में आधुनिकीकरण एवं प्रोविजनिंग प्रभारी निरीक्षक पद पर रहकर सेवायें की है और 08 वर्ष एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री सुरक्षा केन्द्र सचिवालय, प्रधान मंत्री आवास, प्रधान मंत्री कार्यालय में सुरक्षा अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किए हैं। साथ ही इनका पूर्वोत्तर रेलवे में वीएस एस के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरा व थानों को आधुनिकीकरण करने में विशेष योगदान रहा है। इनके द्वारा गोंडा रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडिंग एवं यात्री संंबधी अपराध की रोकथाम की गई है और आगे भी जारी है। ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने हेतु अलार्म चैन पुलिंग पर अंकुश लगा कर गत वर्ष की तुलना में 60 फीसदी की कमी लाई गई है। जिसके लिए इन्हें वर्ष 2023 हेतु स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर सुरक्षा विभाग से चयनित किया गया है। इन्हें आज यानि 04 अप्रैल 2024 को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान, गोमतीनगर लखनऊ में पुरस्कृत किया जाएगा।