ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद के गांधी पार्क में बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया है, जिसमे 55 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही साथ गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा जनपद के रघुकुल विद्यापीठ, गांधी पार्क, रेलवे गांधी स्कूल व एम्स स्कूल आवास विकास में दिनाक 5 अप्रैल से शाम 5 बजे से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जनपद के समस्त बालक बालिकाओं हेतु निशुल्क प्रदान किया जायेगा। जिसमें बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ फिजिकल फिटनेस व सेल्फ डिफेंस की विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी जाएगी l गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से बच्चों का चयन जनपद स्तरीय टीम हेतु किया जाएगा साथ ही साथ निम्न वर्ग के छात्र-छात्राओं को पूर्णतया निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर आगामी प्रतियोगिता हेतु तैयार किया जाएगा । अगर खिलाड़ी राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का नेतृत्व कर पदक अर्जित करता है तो गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा उसके पूरे खर्च का निर्वहन कर निशुल्क किट, डाइट उपलब्ध कराया जाएगा। जो खिलाड़ी किसी भी कारणवश खेल में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं उनको एक उचित मार्गदर्शन व प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा और वे आगे चलकर जनपद का नाम प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकेंगे। 10 दिवसीय निशुल्क शिविर संचालन हेतु देवेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, अरुण चंद्र नागर, अजय जायसवाल को दायित्व दी गई है, यह समस्त प्रशिक्षक राष्ट्रीय स्तर के हैं।
