सरयू स्नान घाट पर डूब रहे बच्चे के लिए बनी देवरूपी जल पुलिस

विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। प्रभु श्री राम की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में आज सरयू स्नान घाट पर अमन कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी तेघरा जिला बेगूसराय(बिहार) राज्य का रहने वाला है जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान जल के तेज बहाव से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगा ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल नित्यानन्द यादव, पी एस सी बाढ़ राहत दल 30 बटालियन गोंडा मुख्य आरक्षी छात्रधारी यादव एसडीआरएफ के कांस्टेबल अमित अवस्थी कांस्टेबल मारुति नंदन कांस्टेबल आकाश श्रीवास्तव व पुलिस मित्र के ओम प्रकाश सैनी शामिल रहें।जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया।अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।