बदलता स्वरूप गोंडा। बीते 28 फरवरी 2024 को कान्सटेबल गोविन्द कुमार खरवार रेसुब गोण्डा पोस्ट की ड्यूटी समय 06ः00 बजे की पाली में करनैलगंज स्टेशन सुरक्षा निगरानी हेतु लगायी गयी थी। स्टेशन गश्त के दौरान सतर्क निगरानी के परिणामस्वरूप समय 09ः30 बजे मेन रेल लाइन क्रेक्ड होना पाये जाने पर उनके द्वारा तत्परता दिखाते हुये इसकी सूचना आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर करनैलगंज को दी गयी। जिस पर उक्त रेल लाइन से ट्रेन का परिचालन बन्द कर सम्भावित दुर्घटना से बचाया जा सका। पी-वे अनुभाग द्वारा क्रेक्ड रेल लाइन को पुनः मरम्मत कर परिचालन आरम्भ किया गया। कान्सटेबल गोविन्द कुमार खरवार द्वारा अपनी ड्यूटी का निर्वहन सतर्कता से किये जाने एवं मेन लाइन क्रेक्ड की सूचना समय से देने के कारण सम्भावित रेल दुर्घटना से बचाया जा सका। उक्त स्टाफ द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर द्वारा आरपीएफ सिपाही को आज पुरस्कृत किया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal