थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-114/24, धारा 376,323,504 भादवि, 3(2)5 एस0सी0एस0टी0 व 67 आई0टी0ऐक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामू यादव उर्फ प्रिन्स यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। 29 मार्च 2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की द्वारा थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी रामू यादव उर्फ प्रिन्स यादव द्वारा प्रार्थिनी का अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल कर लगभग 02 वर्षो से जबरन दुराचार करता आ रहा है। वादिनी की तहरीर पर थाना नवाबगंज में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा द्वारा की जा रही थी। जिसमें आज थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाये गए आरोपी अभियुक्त रामू यादव उर्फ प्रिन्स यादव को पटपरगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
