रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के लापरवाही के चलते गोंडा-मसकनवा रेलवे ट्रैक पर चल रहे मेंटेनेंस कार्य के दौरान लाइन के असंतुलित होकर फिसल जाने से 9 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन मालगाड़ी से लादकर रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया है। गंभीर चोट खाए चार को लखनऊ रिफर किया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। गोंडा-मसकनवा रेलवे रूट पर ट्रैक डिस्टेंसिंग का काम चल रहा था। गर्मी के दिनों मे स्टील की रेलवे लाइन की लंबाई थोड़ी बढ़ जाती है जिसके लिए हर साल इस सीजन मे लाइनों के बीच गैप बढ़ाया जाता है ताकि ट्रेनों का सुचारू संचालन हो सके। इस काम के दौरान जरा सी सुरक्षा चूक 9 मजदूरों पर भारी पड़ गई। 13 मीटर लंबी लाइन फिसली तो इससे दबकर छेदी, महेंद्र, दिनेश, सत्यानंद, अंकित, हरिलाल, महेंद्र, विवेक और अमित घायल हो गए। हादसा मछमरवा गांव के पास हुआ। मालगाड़ी से रेलवे अस्पताल पहुंचाए गए मजदूरों मे से चार को लखनऊ रिफर कर दिया गया है। एक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
रेलवे अस्पताल के प्रभारी सीएमसी डॉ एस.के मिश्रा ने बताया कि पांच का इलाज यहां चल रहा है, चार मजदूरों को लखनऊ के लिए रिफर किया गया है लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal