लूट कांड के खुलासे से पूरे क्षेत्र में हर्ष, पुलिस अधिकारियों का हुआ स्वागत

बदलता स्वरूप कर्नलगंज, गोंडा। सर्राफा व्यवसाई की दुकान में हुए लूट कांड का सफल अनावरण किये जाने से नगर ही नहीं पूरे क्षेत्र की जनता काफी खुश है। शनिवार की शाम पूर्व नपाप अध्यक्ष रामजी लाल मोदनवाल के साथ नगर के व्यवसाई कोतवाली कर्नलगंज पहुंचे और ख़ुशी का इजहार करते हुए सीओ चंद्रपाल शर्मा, कोतवाल निर्भय सिंह, निरीक्षक शम्भु सिंह, एसएसआई रामप्रकाश चंद्र, नगर चौकी प्रभारी आशीष कुमार को फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री मोदनवाल ने कहा कि लूट के काफी समय बीतने के बाद भी सफलता न मिलने पर नगर सहित क्षेत्र की जनता निराश होने लगी थी। मगर रातो दिन पुलिस की मेहनत देखकर लोगों में उम्मीद भी जगी थी। बीते गुरुवार की सुबह लूटकांड के सफल अनावरण की खबर सुनकर हर व्यक्ति पुलिस की तारीफ करता दिखाई दिया। अरुण कुमार वैश्य, पिंटू मिश्रा सहित अन्य व्यापारियों ने भी अपने विचार रखे। क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल शर्मा ने कहा की जनता के सहयोग से ही यह सफलता हासिल हुई है। उन्होंने शाम को दुकान बंद करने का समय निर्धारित करते हुए उसका पालन करने की व्यापारियों से अपील की। कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया की अभी कार्य चल रहा है, लूट कांड में संलिप्त सभी आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी। उन्होंने कहा की व्यापारियों द्वारा स्थापित सीसी टीवी कैमरे अच्छे नही है। जिसकी वजह से अभियुक्तों तक पहुंचने में कोई सहयोग नहीं मिला है। उन्होंने अच्छी क्वालिटी के सीसी टीवी कैमरे स्थापित करवाने की व्यापारियों से अपील की है। जिससे अपराध कारित करने वाले अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सके। एसआई भानू प्रताप सिंह, एसआई अलोक कुमार राय, कृष्ण गोपाल वैश्य, मोहित पांडेय, विश्वनाथ शाह, शोनू पुरुवार, रामतेज सहित भारी संख्या में पुलिस व व्यापारी मौजूद रहे।