बदलता स्वरूप गोण्डा। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शहर में स्थित गाँधी पार्क से चौक बाजार होते हुए अदम गोंडवी मैदान तक जनपद में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल तथा मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली ने जनपद के विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शहर में 5 किलोमीटर लम्बा पैदल मार्च किया गया।मतदाता जागरूकता रैली में जिलाधिकारी नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस कर्मियों, स्काउट गाइड, एनसीसी होमगार्ड और पीआरडी विभाग के जवानों के साथ गांधी पार्क से पैदल मार्च करते हुए आदम गोंडवी पहुंचे। जहां पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों, पुलिसकर्मियों, अधिकारियों, कर्मचारियों को जनपद में शतप्रतिशत मतदान करने को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शपथ दिलाई। वहीं कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर के शहर में लगभग 5 किलोमीटर लंबे पैदल मार्च का आयोजन किया गया। शहर के गांधी पार्क से चौक बाजार, महिला अस्पताल, गुरुनानक चौराहा होते हुए अदम गोंडवी मैदान तक गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में पैदल मार्च करके लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। कार्यक्रम के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता हेतु गांधी पार्क से हाथों में मतदान करने का स्लोगन एंव पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए पैरा मिलेक्टरी फोर्स, होमगार्ड, पीआरडी विभाग, यूपी पुलिस, एनसीसी, स्काउट एंव जिले के अधिकारी पैदल मार्च चौक बाजार, महिला अस्पताल, गुरु नानक चौराहा होते हुए अदम गोंडवी मैदान तक लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई, तथा कार्यक्रम के दौरान शिक्षक बन्धु इण्टर कालेज बालपुर के छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने के लिये ट्रांसजेंडर से संवाद, खेल कूद प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, गांव गांव युवक मंगल दल एवं महिला मंगल दलों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद सहित जनपद के सभी विभागों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान अदम गोंडवी मैदान में रैली का श्रीराम पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बैण्ड के साथ स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम में मंच का संचालन राघव राम पाण्डेय के द्वारा बहुत ही अच्छे से किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एंव पश्चिमी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, कमांडेंट होमगार्ड, कमांडेंट पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, प्रचार एलबीएस पीजी कॉलेज रवींद्र कुमार पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय, डॉक्टर चमन कौर स्वीप कोआर्डिनेटर एलबीएस कालेज सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal