महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में राम जन्मभूमि मार्ग पर नवनिर्मित श्री कैकई कोप भवन 24 अवतार मंदिर रामकोट में विगत कई दिनों से चल रहे श्री सीताराम चंद्र विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से संत महंत व शिष्य गड़ अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्री कैकई कोप भवन 24 अवतार मंदिर के महंत बजरंगदास महाराज के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण हवन पूर्णाहुति व अन्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। श्री कैकेई कोपभवन मंदिर के महंत बजरंगदास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया श्री सीताराम चंद्र विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंच रहे धर्मगुरु संत महंतों का स्वागत सत्कार के साथ-साथ भोजन प्रसाद का बृहत् कार्यक्रम रखा गया है। विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोग भोजन प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ होंगे । महंत बजरंगदास ने बताया के नवनिर्मित मूर्ति का नगर भ्रमण के बाद श्री कैकई कोप भवन मंदिर में सीताराम चंद्र प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा।
