मोबाइल सहित चोर गिरफ्तार

बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा मोबाइल चोर नानबाबू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी का वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। 31.05.2023 को जनता टेंट हाउस से वादी अमन कुमार शर्मा का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। वादी की तहरीर पर थाना को0 नगर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त नानबाबू मिश्रा को आज थाना को0 नगर पुलिस द्वारा साहबगंज पुल के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का 01 अदद वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।