डीएम ने इंडो-नेपाल योजनान्तर्गत निर्मित ककरदरी तुरसमा भरथा गुज्जरगौरी मार्ग का किया निरीक्षण

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत इंडो-नेपाल योजनान्तर्गत निर्मित ककरदरी तुरसमा भरथा गुज्जरगौरी मार्ग तथा वर्तमान में प्रस्तावित सोहेलवा वन्यजीव वन क्षेत्र में बॉर्डर रोड का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों एवं अभियंताओं को निर्देशित किया। उन्होने यह भी निर्देशित कि बार्डर पर दोनों देशों के बीच सामान्य आवागमन है। इसलिए सीमा पर होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर व्यापक निगरानी रखी जाए, जिससे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता इंडो नेपाल बार्डर मनीष कुमार यादव, सहायक अभियंता शौर्य सिंह, अवर अभियंता रामसागर कुशवाहा एवं सम्मी अली सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।