मैं तो हनुमान जन्म सुनी आईअंजनी मैय्या दे दो बधाई…

विद्या वान गुनी अति चातुर,राम काज करिबे को आतुर

आनन्द गुप्ता
बदलता स्वरूप बहराइच। मैं तो हनुमान जन्म सुनी आई अंजनी मैय्या दे दो बधाई… यानी मैय्या हम तो यह सुनकर आए हैं कि आज आपके दरबार में श्री हनुमान जी का जन्म हुआ है।इसलिए हमें बधाई दे दो।यह भजन हजारों भक्तजनों की उपस्थिति में मंगलवार को नगर के श्री सिद्धनाथ धाम के दरबार में स्थापित हनुमान जी की भव्य झांकी व जन्मोत्सव पर वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज ने भक्तों के मध्य कही। सिद्धनाथ धाम में सवा 11 मन का लड्डू बनाकर भोग लगाया गया। इसके साथ ही यहां हनुमानजी को चोला चढ़ा कर श्री भक्तों ने विधिवत सिद्धनाथ महादेव मंदिर में हनुमानजी की पूजा की। मंदिर में विराजमान दक्षिणमुखी सिंदुरिया हनुमानजी को चांदी का मुकुट कुंडल के साथ ही चोला चढ़ाया गया। यहां हनुमान जी को 51 किलो तिरंगा लड्डू का भोग लगा कर सभी में वितरित किया गया। श्री सिद्धनाथ धाम में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा अर्चना कर कीर्तन भजन किए गए।इस अवसर पर नागा बाबा कोठारी गिरी, ह्रदेश गिरी, उमाकांत गिरी, रामकिशोर गुप्ता, सहित भारी संख्या मे भक्तजन मौजूद रहे।वहीँ ग्रामीण क्षेत्रों में भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर झांकी सजाई गई।