बदलता स्वरूप गोण्डा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट हेल्थ सिटी हॉस्पिटल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज में निःशुल्क पंजीकरण शिविर*लगाया गया। इसी क्रम में कल दिनांक: 25 अप्रैल, 2024 को खरगुपुर, मुझेहना, इटियाथोक, झंझरी, पंडरीकृपाल ब्लॉक के मरीजों का पंजीकरण कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष जनपद गोण्डा एवं 26 अप्रैल 2024 को समस्त ब्लॉक के छूटे हुए लाभार्थियों जों निःशुल्क कैंप में पंजीकरण से वंचित रह गए है उनके लिए पुनः कोविड अस्पताल जिला चिकित्सालय पुरुष जनपद गोण्डा में पंजीकरण का आयोजन किया जाएगा।
पूर्ण रूप से स्वस्थ बच्चे की मुस्कान ही उसका आत्म विश्वास जगाती है। इसी आत्माविश्वास को वापस लाने में अमेरिका की स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ वैभव खन्ना एवं डॉ आदर्श कुमार हेल्थ सिटी ट्रामा सेंटर एवं सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सार्थक भूमिका निभा रहें है। पंजीकृत मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन एवं सम्पूर्ण इलाज लखनऊ हेल्थ सिटी अस्पताल में किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा मोबाइल नंबर 9565437056, 9454159999 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं। डी ई आई सी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा ने जनमानस से अपील किया कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में, आस पडोस में कहीं पर भी कटे होंठ व कटे तालू के बच्चे को देखेँ तो उनको शिविर में पंजीकरण कराने के लिए भेजें। इस निःशुल्क परीक्षण एवं पंजीकरण शिविर को सफल बनाने में डी ई आई सी प्रबंधक उमाशंकर वर्मा,स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा, आर बी एस के टीम के डॉ अलोक सिंह, डॉ सी डी सिंह, डॉ अरकान, डॉ फाकरे आलम, डॉ लारी, डॉ. दीपक, डॉ रविद्रा डॉ एस पी पाठक, अशोक अंकुर एवं स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के शेष द्विवेदी, गौरव शर्मा,देवेंद्र तिवारी एवं समस्त राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें, कार्यरत मोबाइल हेल्थ टीमें, आशा/आगनबाड़ी कार्यकत्री , एच बी एन सी, ग्राम प्रधान,शिक्षा विभाग के समस्त कर्मचारी आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहे है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal