बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु विकासखण्ड इकौना के अन्तर्गत बनाये गये क्रिटिकल बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय शिवपुर बनकट एवं प्राथमिक विद्यालय रघुवीरपुरवा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्राथमिक विद्यालय शिवपुर बनकट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि पंजीकृत छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। यदि कोई छात्र या छात्रा नामांकन के बाद स्कूल नहीं आ रहें है तो उनके अभिभावक से बात कर स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाए ताकि कोई भी शिक्षा से वंचित न रहने पाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता की परख करने के उद्देश्य से वहीं पर कार्यरत शिक्षामित्र से ब्लैकबोर्ड पर गणित के प्रश्न हल कराये, शिक्षामित्र द्वारा सवाल हल नहीं कर पाने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शिक्षामित्र को कड़ी फटकार लगायीऔर बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया । साथ यह भी निर्देशित किया कि बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जाए। उन्होने विद्यालय में बने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई, किचन, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने के निर्देश दिये। तदोपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रघुवीर पुरवा का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय में मिलीं खामियांे दूर कराने हेतु सम्बन्धित प्रधानाध्यापक को दिया निर्देश। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें दी जाने वाले सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होने रसोई घर जाकर मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली तथा बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होने वहीं पर बने आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण कर जायजा लिया तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि पंजीकृत बच्चांे के सापेक्ष उनकी उपस्थिति दर्ज कराये तथा सैम-मैम बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें आयरन सीरप मुहैया कराया जाना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश सहित विद्यालय के अध्यापकगण, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal