बदलता स्वरूप गोण्डा। पांचवें चरण लोकसभा चुनाव को लेकर जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने जिला कारागार गोंडा में बंद कैदियों से मिलने आए परिजनों से देश हित में वोट देने की अपील करते नजर आये तथा गोंडा के समस्त मतदाताओं को मेरा वोट मेरा अधिकार की जानकारी देते हुए दिखे और 2024 चुनाव पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह भी किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal