बदलता स्वरूप गोंडा। भारतीय जनता पार्टी के कैसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कुछ ऐसा कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में उनके बयान की चर्चा हो रही है। भाजपा के द्वारा अभी तक यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से लोकसभा प्रत्याशी नहीं उतारा गया है। ऐसे में चर्चा है कि क्या इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट रही है। टिकट में हो रही देरी का कारण पूछने पर हर बार बृजभूषण शरण सिंह ऐसा बयान देते है कि उनकी हर कहीं चर्चा हो जाती है। बुधवार 24 अप्रैल 2024 को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कैसरगंज का नाम हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महक रहा है, जहां तक टिकट की बात है तो हमारे क्षेत्र में कार्यकर्ता चैतन्य हैं, पार्टी चुप है, बारात सजी है, लेकिन दूल्हा गायब है। लेकिन मेरा दावा है कि यदि भाजपा हाईकमान एक घंटा पहले भी हमें प्रत्याशी घोषित कर देगी तो बड़ी जीत के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। किसी कारण से लेटलपेट चल रहा है, चलने दीजिए, 53 दिन हम पीछे चल रहे हैं। प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल जरूर रखेगी।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal