स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएं सुनिश्चित-जिला निर्वाचन अधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में बनाये गये विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा स्ट्रांगरूम व ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का निरीक्षण कर जायजा लिया और सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप स्ट्रांगरूम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने का भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि ई0वी0एम0 मशीनों को स्ट्रांगरूम में जमा करने हेतु सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा हेतु स्ट्रांगरूम न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी कक्ष को बनाया गया है। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी स्ट्रांगरूम के आस-पास साफ-सफाई, आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया है, ताकि व्यवस्थापूर्ण ढंग से निर्वाचन को सम्पन्न कराया जा सके। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, साहयक प्रभारी अधिकारी ई0वी0एम0/उप निदेशक कृषि कमल कटियार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।