व्यय प्रेक्षक ने मीडिया मॉनिटरिंग सेल व कन्ट्रोल रूम का किया निरीक्षण

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय क्षेत्र 58-श्रावस्ती हेतु नियुक्त व्यय प्रेक्षक जी0 वेंकटेश्वरन आई0आर0एस0 ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में निर्वाचन के दौरान प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक/सोशल मीडिया एवं रेडियो पर प्रत्याशियों के द्वारा जारी किये जाने वाले सम्भावित विज्ञापन पर निगरानी हेतु गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग सेल (एम0सी0एम0सी0) एवं जिला सम्पर्क केन्द्र/कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने प्रभारी अधिकारी एम0सी0एम0सी0/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया, रेडियो में प्रकाशन प्रसारण पर व्यापक निगरानी रखी जाए, जिससे राजनीतिक दल, घोषित प्रत्याशियों अथवा उनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया (विकिपीडिया, ट्विटर, यूट्यूब फेसबुक आदि) पर किसी भी प्रकार का राजनैतिक विज्ञापन का प्रचार बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता है। बिना अनुमति के प्रचार-प्रसार करने पर उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जायेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सम्बन्धित के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगति प्रावधानों के अनुरूप वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होने स्वयं सभी प्रत्याशियों की सोशल मीडिया प्रोफाइल की जानकारी ली, और टीम को सतत् निगरानी के गुर बताये। प्रेक्षक द्वारा जिला सम्पर्क केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी/जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत को निर्देश दिया कि कन्ट्रोलरूम में आने वाली सभी शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाए तथा उनका समय सीमा के अन्तर्गत निराकरण भी सुनिश्चित कराया जाए। इस दौरान उन्होने प्रेक्षक को अवगत कराया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में जिला सम्पर्क केन्द्र/कन्ट्रोलरूम का संचालन 24×7 घण्टे तीन पालियों में किया जा रहा है। जिसका नम्बर 1950, 9936860164, 9473895881, 9473913831 व 9956880176 है। कन्ट्रोलरूम में आने वाली शिकायतों को सूचीबद्ध करके निस्तारण की कार्यवाही भी सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से करायी जा रही है। प्रेक्षक के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।