मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए योगाचार्य ने किया जागरूक

बदलता स्वरूप गोण्डा। आवास विकास स्थित प्रेरणा पार्क में नियमित रूप से संचालित योग कक्षा में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी और डॉ चमन कौर द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक मतदान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी द्वारा उपस्थित समस्त योग साधकों को शपथ दिलाई और जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करें। पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा, जैसे तमाम नारों के साथ जागरुक करने पर जोर दिया गया I इसी क्रम में डॉ चमन कौर ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि यदि लोकतंत्र को मजबूती देना है तो वोट डालना होगा और इसके लिए हर मतदाता को अपनी जिम्मेदारी समझकर मतदान जैसे पवित्र कार्य में हिस्सा लेना पड़ेगा। कार्यक्रम में नेहा, ज्योति, शिल्पी, आकांक्षा, संध्या, रश्मि, मांडवी, मोनिका, कवित, वरखा, छवि, संगीता, सोनम, दीप्ति, तृप्ति आदि मौजूद रहे।