तहसील में आने वाले फरियादियों के लिए किये जाएं उचित प्रबन्ध-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने तहसील इकौना पहुंचकर इस दौरान उन्होंने तहसील में प्रतिदिन की जाने वाली विभिन्न न्यायालय के लंबित वादों एवं जनसुनवाई पत्रावलियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी को न्यायालय पर लम्बित वादों का निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाए और उनका निराकरण भी समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाए, ताकि फरियादियों को अपनी समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों के लिए बेहतर सुविधा हेतु पेयजल, छाया एवं बैठने हेतु उचित प्रबन्ध किये जाएं, जिससे उन्हें कोई दिक्कत न होने पाये।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि बड़े बकायदारों की सूची अपडेट करके वसूली में तेजी लायें, और प्रतिदिन अपने निर्धारित समयानुसार न्यायालय में उपस्थित रहें। तहसील में खतौनी प्राप्ति के लिए आने वाले किसानों को निर्धारित शुल्क लेकर खतौनी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए, और यह भी ध्यान रखा जाए कि निर्धारित शुल्क से किसी भी दशा में अधिक धनराशि कदापि न ली जाए। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह सहित नायब तहसीलदार प्रांजल त्रिपाठी, अन्य राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।