नदारद मिले कई कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खंड कार्यालय सिरसिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया तो ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात 11 कर्मचारी नदारद मिले। जिसमें सहायक पंचायत अधिकारी अजीत कुमार जायसवाल, ब्लॉक मिशन मैनेजर क्रमशः महेंद्र कुमार व कृष्ण दीपेश श्रीवास्तव, तकनीकी सहायक क्रमशः सहेन्द्र कुमार वर्मा, कमला प्रसाद मिश्र, अभिषेक रमन, आलोक रंजन, रवि प्रकाश, अखिलेश कुमार, सर्वेश कुमार सिंह एवं ई0ओ0 बृजेश कुमार पाण्डेय अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा इन प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए उन्होने अनुपस्थित कर्मियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। वहीं हस्ताक्षर बनाकर नदारद अधिकारियों कर्मचारियों से जवाब तलब करने के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है।
इस दौरान मनरेगा रजिस्टर की जांच करने पर एडीओ पं0 विनोद कुमार अवस्थी, एडीओ कृषि महेन्द्र कुमार, पर्यवेक्षक बलवन्त चन्द्रा, सफाईकर्मी रामू, ग्राम विकास अधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता नदारद पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुए स्पष्टीकरण किए जाने का निर्देश दिया। ब्लॉक कार्यालय एवं कैंपस में साफ सफाई ढंग से न पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी को साफ सफाई कराने के साथ ही पटरी से उतरी अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है।
विकासखंड मुख्यालय पर ही संचालित बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान केन्द्र पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित पायी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित से जवाब-तलब करने हेतु निर्देशित किया।निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी सिरसिया रामबरन सहित अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal