एसपी ने अर्धसैनिक बल, पुलिस बल व होमगार्डस के ठहरने वाले स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं का स्वयं निरीक्षण किया

बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद में सकुशल, निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु आने वाले अर्धसैनिक बल/पुलिस बल/होमगार्डस के ठहरने वाले चिन्हित स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अर्धसैनिक बल, वाह्य जनपदो से आने वाले पुलिस बल (उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व होमगार्डो के ठहरने के लिए चिन्हित स्कूल/कालेजों में किए गए पुलिस प्रबन्धों का जायजा लेकर मानक के अनुरूप फोर्स को ठहरने हेतु आवासीय व्यवस्था, पानी, स्नान घर, शौचालय, बिजली (बिजली जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था जनरेटर, इनवर्टर), साफ सफाई आदि मूलभूत सुविधाओं को और दुरुस्त कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा बताया गया की लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद में पांचवे चरण (20 मई) को प्रस्तावित निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में उपलब्ध पुलिस फोर्स के अतिरिक्त 21 कम्पनी सी0ए0पी0एफ0, 01 कम्पनी व 01 प्लाटून पी0ए0सी0, वाह्य जनपदो से आने वाले करीब 6000 सिविल पुलिस (निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी) व करीब 4700 होमगार्डो आदि फोर्स का दिनांक 14.06.2024 तक जनपद गोण्डा में आगमन हो जायेगा। जिसमें अर्धसैनिक बल के ठहरने के लिए कुल 28 स्कूल/कालेज चिन्हित किये गये है। वाह्य जनपद से आने वाली पुलिस बल के लिए 45 स्कूल/कालेज व होमगार्ड के ठहरने के लिए 28 स्कूल/कालेज चिन्हित किये गये है । जिनका मानक के अनूरूप की गयी व्यवस्थाओं का पुलिस अधीक्षक व उच्चधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। तथा परिलक्षित कमियों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करने हेतु सम्बन्धित स्कूल/कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया गया है।