बदलता स्वरूप गोण्डा। थाना कौड़िया पुलिस द्वारा आर्य नगर कस्बा के पास से मोटरसाईकिल की डिग्गी से पैसे व कागजात चुरा लेने की घटना में संलिप्त 01 और अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 6,000 रूपये नगद व 01 अदद पासबुक बरामद किया गया है। 11 अप्रैल को राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम समुझ पाण्डेय नि0 ग्राम फरेन्दा शुक्ल थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना कौड़िया में लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 10.04.2024 को कस्बा आर्यनगर में चौबे होटल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाईकिल की डिग्गी से एक लाख रूपये व कागजात चुरा लिया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कौड़िया में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था जिसके क्रम में दिनांक 15.04.2024 को थाना कौडिया पुलिस द्वारा प्रकाश में आये आरोपी अनूप कुमार बरुवार व हेमन्त कुमार उर्फ पोपले बरूवार को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है। आज घटना में संलिप्त प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्त अजय कुमार बरुआर उर्फ बहिरा को फरेन्द्राशुक्ल मोड़ के पास से गिरफ्तार उसके कब्जे से चोरी की 6,000/- रूपये व 01 अदद पासबुक बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कौड़िया पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार विधिक कार्यवाही की गयी।
