विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या।प्रभु श्री राम की धर्म नगरी अयोध्या धाम में आज सरयू स्नान घाट पर गणेश पुत्र महेश उम्र 15 वर्ष व दूसरा सर्वेश एवं यश पुत्र जनार्दन उम्र 13 एवं 14 वर्ष और जनार्दन पुत्र गंगाधर उम्र 44 वर्ष निवासी नानदेड़ महाराष्ट्र के है।ये चारों लोग रेलवे ब्रिज के पश्चिम कच्चेघाट पे जो जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान करने के दौरान अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगी। जिन्हें ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल मुन्ना लाल,कांस्टेबल सुरेन्द्र यादव,कांस्टेबल अवनीश मिश्रा व गोताखोर गुड्डू मांझी अवधेश मांझी अजय मांझी रेस्क्यू में शामिल रहें। जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर छ: युवको को सुरक्षित बाहर निकाला।जो सभी अलग अलग जगह के हैं और उनके परिवार को सुपुर्द किया। जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
