गोंडा में जमकर गरजे अमित शाह

बदलता स्वरूप गोंडा। नगर स्थित टॉमसन इंटर कालेज में अमित शाह को सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ रही मौजूद।
खास बात पूरे भाषण के दौरान अमित शाह ने जहां राजा कीर्तिवरधन सिंह को जिताने के लिए तीन बार अपील की, वहीं पर एक बार भी कैसरगंज प्रत्याशी करण भूषण सिंह के लिए एक बार भी नही मांगा वोट। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज गोंडा में भाजपा प्रत्याशी कीर्ति वर्धन के समर्थन में चुनाव प्रचार किया। जहां अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ राम भक्तों पर गोली चलाने वाले हैं और दूसरी तरफ राम मंदिर बनाने वाले है। अब चुनाव आप को करना है। उन्होंने कहा कि ये 56 इंच के सीने वाली मोदी सरकार है। पाक में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। ये पाक को मुंहतोड़ जवाब देने का चुनाव है। ये मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। अमित शाह ने आगे कहा कि हमने अयोध्या में राम मंदिर बनवाया। हमने बाबा विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनावाया। सोमनाथ मंदिर सोने का बनाया जा रहा है। कांग्रेस धारा 370 को संभाल कर बैठी थी। कांग्रेस धारा 370 को वापस लाने को कहती है, लेकिन अब 370 को कोई ताकत वापस नहीं ला सकती। वोट बैंक के लालच से दोनों शहजादे चुप हैं।