बदलता स्वरूप गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा में चल रहे मतदान कार्मिक द्वितीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रथम पाली में 1564 मतदान कार्मिक के सापेक्ष कुल 18 मतदान कार्मिक अनुपस्थित तथा द्वितीय पाली में 1564 के सापेक्ष 28 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया है कि यह प्रशिक्षण 10 मई,2024 से 13 मई, 2024 तक चलेगा, तथा छूटे हुए मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 14 मई को होगा।पोस्टर वैलेट से कुल 488 वोट पड़े तथा ईडीसी से 306 पड़े।