बदलता स्वरूप बहराइच।जिले में मातृ दिवस के अवसर पर मारवाड़ी मंच की महिलाओं ने आदर्श कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित ओल्ड एज होम में निवासरत महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया। मातृ दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच प्लस बहराइच द्वारा आश्रम में निवासरत समस्त वृद्ध माता व पिता को सर्वप्रथम अंग वस्त्र ओढ़ाकर उन्हें उनका मान बढ़ाने का कार्य किया वहीँ दूसरी तरफ पैरों से पीड़ित को व्हीलचेयर देकर उनका हौसला बढ़ाने के लिए ठोस कदम की मौजूद लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष बबीता अग्रवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता कोटद्वार एवं सचिव मनीष माहेश्वरी ने अपने कर कमलों से भारी तादाद में लाई गई खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया। इसके बाद एक एक करके सभी वृद्धि जनों से दिनचर्या पर चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। मारवाड़ी मंच की महिला सदस्यों ने वृद्ध आश्रम के निवासरत लोगों से कहा कि उनकी टीम आप लोंगो के मध्य शीघ्र पुनः आवेगी। इस दौरान जिले के युवा चर्चित समाजसेवी अनिल कुमार प्रधान ने स्वागत किया। आश्रम में कार्यरत वार्डेन अनुराधा जी ने अतिथियों को जलपान कराया। मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने वार्डेन अनुराधा द्वारा की जा रही बेहतर साफ सफाई व्यवस्था व वृद्ध जनों के खाने नाश्ते व रहने हेतु सदैव पेश पेश रहने की सराहना किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal