महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप महबूबगंज, अयोध्या l भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर स्तर के कार्यकर्ता के साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ता के भी सांसद पद प्रत्याशी रितेश पाण्डेय 55 लोक सभा क्षेत्र को जिताने के लगातार जन सम्पर्क करने में लगे हुए है l आज मंडल मंत्री रामचंद्र विश्वकर्मा के नेतृत्व में लालपुर ग्राम पंचायत के मजरे दलेल का पूरा में सघन जनसंपर्क अभियान किया किया गया l जनसंपर्क अभियान के दौरान मोदी सरकार के कार्य काल में हुए विकास कार्य का पम्पलेट, व कैलेंडर भी वितरित किया गया l इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल मंत्री रामचंद्र विश्वकर्मा , सेक्टर संयोजक संतोष यादव दिव्यांग, बूथ अध्यक्ष राजेश मौर्य बच्चाराम मौर्य , पूजा राव , नीलम के साथ सम्पूर्ण गावों में सम्पर्क किया गया l साथ ही साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश पाण्डेय के पक्ष में मतदान करने की अपील की l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal