बदलता स्वरूप गोंडा। गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन के पास लगी शार्ट सर्किट से लगी आग से रेलवे की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। आज समय 14.25 बजे गोंडा कचहरी स्टेशन से 400 मीटर पहले गाड़ी संख्या 05251 स्पेशल छपरा आनंदविहार के एसी कोच न.-एम2/222286/इको जिसमें एम-2 कोच में पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी गई और घना धुआं उठने लगा, ट्रेन को एसीपी से रोका गया। जिसे ट्रेन में मौजूद कर्मियों और आरपीएफ स्टाफ विनायक सिंह ने अग्निशमन यंत्र के सहयोग से बुझा दिया गया था एवं उक्त प्रभावित कोच के यात्रियों को बगल वाले कोच में शिफ्ट कराया गया था। उक्त गाड़ी समय 14.49 बजे मौके से रवाना हुई। उक्त घटना में किसी जनहानि की कोई सूचना प्रकाश में नहीं आई है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal