* बदलता स्वरूप गोण्डा। गुरुवार को डीएम व एसपी ने जिला पंचायत सभागार में बाहर से आये सुरक्षा बलों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि 20 मई चौथे चरण का मतदान है। इस दौरान सुरक्षा बलों को विभिन्न चीजों का ध्यान रखना होगा। मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्र तक जाने के लिए अपने वाहन का प्रयोग कर सकेंगे, लेकिन उन्हें अपने वाहन मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर खड़ा करना होगा। बूथ में मोबाइल ले जाने पर रोक रहेगी। बेवजह किसी मतदाता को ना रोका जाए यदि उसके पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत 12 पहचान पत्र में से कोई एक भी पहचान पत्र हो तो उसे वोट देने से ना रोका जाए। *ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतने के निर्देश* डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कोई शिथिलता न बरती जाये। साथ ही बताया कि चुनाव में ड्यूटी करने जाने वाले पुलिसकर्मी चुनाव के दौरान बूथों पर कड़ी निगरानी रखेंगे, कहीं पर भी किसी प्रकार की गड़बड़ी या अन्य समस्या दिखे तो वह अपने उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराएंगे। किसी भी स्थिति पर निर्णय अधिकारी लेंगे।