बदलता स्वरूप गोण्डा। आज चुनाव प्रेक्षक पुलिस अर्णव घोष, जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव-2024 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव प्रक्रिया में लगे समस्त सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारियों, जनपदीय पुलिस बल, गैर-जनपदीय पुलिस व पैरामिलिट्री पुलिस बल (सी०ए०पी०एफ०) आदि को रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, प्रशासनिक अधिकारीगण जनपद में चुनाव ड्यूटी हेतु आये पुलिस, पीएसी एवं सीएपीएफ के अधिकारीगण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण , प्रतिसार निरीक्षक, चुनाव सेल प्रभारी, समस्त थाना प्रभारी, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस अधिकारी, आरक्षी, तथा ड्यूटी में लगे बाह्य पुलिस बल, पीएसी, समस्त पुलिस बल एवं होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस बल व गैर-जनपद से आये करीब 7500 सिविल पुलिस के जवान (उ०नि०, मुख्य आरक्षी व आरक्षी) व 4800- होमगार्डस के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है , साथ ही बाहर से आयी 22 कम्पनी सी०ए०पी०एफ० एवं 02 कंपनी व 01 प्लाटून पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई। जनपद के सभी संवेदनशील मतदान केन्द्रो पर शतप्रतिशत पैरामिलिट्री पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है । जनपद में कुल 06 सुपर जोनल पुलिस अधिकारी/मजिस्ट्रेट, 29 जोनल पुलिस अधिकारी/मजिस्ट्रेट, 197 सेक्टर पुलिस अधिकारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं । इसके अतिरिक्त कुल 166 क्लस्टर मोबाईल बनाए गए हैं जिनमे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिनके द्वारा मतदान के दिन भ्रमणशील रहकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ किया जायेगा व मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा । साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त मोबाईल तथा CAPF क्यू०आर०टी० का गठन किया गया है जो लगातार मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखते हुये सकुशल चुनाव सम्पन्न करायेगे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार से बताया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए। ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि पोलिंग पार्टियों के साथ ही वाहनों में बैठकर पोलिंग बूथों पर जाये तथा चुनाव के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । समस्त कर्मियों को ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने , अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। इसी क्रम में उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि मतदान केन्द्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित है । इसलिए कोई भी व्यक्ति/मतदाता मतदान केंद्र में मोबाइल फोन नहीं ले जाएगा । साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्र के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दें । पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि किसी प्रत्याशी या मतदाता द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशो का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध तत्काल नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाये। फर्जी वोटिंग को रोकने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है , इसके अतिरिक्त LIU द्वारा भी मतदान केंद्र की गतिविधियों पर सतत दृष्टि रखी जायेगी । यदि किसी के द्वारा फर्जी वोटिंग का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखें एवं शान्ति व्यवस्था हेतु पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही बूथ के अन्दर प्रवेश करें तथा *मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु किसी भी दशा में अन्दर न जाने दे। इसके साथ ही सभी को सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पुलिस कर्मी मतदान के उपरान्त अपनी पोलिंग पार्टी के साथ ही पोलिंग पार्टी वाहन द्वारा सुरक्षित ई.वी.एम./ मतपेटिकाओं को स्ट्रॉग रूम ( नवीन गल्ला मण्डी गोण्डा ) में जमा कराने के बाद ही निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त होंगे। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए पूर्व की भांति ही इस चुनाव को भी शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराते हुए सभी बलों के गौरवमयी परंपरा में एक और अध्याय जोड़ने में सफल होंगे।


Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal