बदलता स्वरूप गोण्डा। विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल पत्रकार 35 वर्षीय अंग्रेज का हाल-चाल लेने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद उमर उर्फ समीर भारतीय मानवाधिकार प्रदेश प्रवक्ता जिला अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार का हाल-चाल जाना और उन्हें हर तरह से मदद का आश्वासन दिया। बताते चलें कि कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोनवा निवासी 35 वर्षीय पत्रकार अंग्रेज पुत्र हजारीलाल गुरुवार की रात अपनी पत्नी के साथ किसी कार्यवश बाइक से जा रहे थे इसी दौरान करनैलगंज क्षेत्र के कादीपुर स्थित धर्म कांटा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, इससे पति-पत्नी दोनों लोग चोटिल होकर गिर गए। दुर्घटना में घायल दोनों लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। दुर्घटना की खबर पाकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की गोण्डा जिला इकाई के उपाध्यक्ष मोहम्मद उमर उर्फ समीर भारतीय मानवाधिकार प्रदेश प्रवक्ता ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार का हाल-चाल जाना और उन्हें हर तरह का सहयोग देने की बात कही। संगठन के जिला प्रभारी अविनाश श्रीवास्तव एवं जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्रा सहित सभी ने घायल पत्रकार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से प्रार्थना की है। दुर्घटना की सूचना पाकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने भी घायल पत्रकार के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal