दो होनहार छात्रों से कराया गया शोध

बदलता स्वरूप गोंडा। देवीपाटन मंडल व जनपद में उच्च श्रेणी की चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने वाली संस्था एस.सी.पी.एम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के अन्तिम वर्ष के दो होनहार छात्र सूरज प्रजापति पुत्र राम स्नेही प्रजापति व रवि पांडेय पुत्र राजकुमार पांडेय ने संस्था के प्राचार्य डॉ.तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला, सहा.प्रोफेसर अतुल श्रीवास्तव , सहा. प्रोफेसर शिवम पांडेय, सहा. प्रोफेसर मनमोहन गुप्ता व सहा. प्रोफ़ेसर प्रमोद मिश्रा के सुपरवीजन में क्रमशः “फार्मेकोविजिलेंस में प्रभावी संचार” तथा “फाइलेरिया/राउंडवर्म से होने वाले रोग के रोकथाम में मैरीगोल्ड/गेंदा के फूल के फेनोलिक एक्सट्रैक्ट का एंटीऑक्सीडेंट व प्रतिरोधक उपयोग” विश्व प्रतिष्ठित जर्नल ” इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज” में शोध पत्र जारी करवाया गया। शोध पत्र जारी होने पर संस्था के चेयरमैन डॉ. ओ.एन पांडेय, प्रेसिडेंट अल्का पांडेय, निदेशक अजिताभ दुबे व प्रशासक धीरज कुमार दुबे द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।