बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में ’मिशन लाइफ’ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ईएनएचएम के नेतृत्व में मण्डल के खलीलाबाद एवं बस्ती स्टेशनों पर ’पर्यावरण संरक्षा’ जागरूकता हेतु रेल कर्मियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी तथा स्टेशन पर स्थित फूड स्टॉल्स पर पेय पदार्थ एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता की जांच और यात्रियों हेतु उपलब्ध स्वच्छ पेयजल की गुणवत्ता को चेक किया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में गोरखपुर जंक्शन स्टेशन पर ’पर्यावरण संरक्षा’ के तहत वाटर बूथ पर पेयजल में अवशेष क्लोरीन की मात्रा जांच की गई। फूड स्टॉल पर पेय पदार्थ एवं खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को चेक किया गया जिसमें खाद्य पदार्थ की एक्सपायरी, स्टॉल, वेंडर की साफ-सफाई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने हेतु समझाया गया और उसके प्रयोग से पर्यावरण को होने वाली हानि के बारे में भी बताया गया।
इस दौरान स्टेशनों पर यात्रियों को साफ-सफाई हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा स्वच्छता जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें, रेल आपकी अपनी सम्पत्ति है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal