गोण्डा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के चुनाव की मतगणना 04 जून को मतगणना स्थल नवीन गल्ला मण्डी बहराइच रोड गोण्डा में की जाएगी। बुधवार को श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के ललिता सभागार गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरून्मोली की देखरेख में मतगणना कार्मिकों एवं आरओ व एआरओ का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में डीएम ने मतगणना कार्मिकों को समय से मतगणना स्थल पर पहुंच कर मतगणना का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि धैर्य पूर्वक अपना काम करें। प्रशिक्षण के दौरान डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि मतगणना पूरी चुनाव प्रक्रिया का आखिरी और सर्वाधिक संवेदनशील चरण है, इसलिए सभी कार्मिक मतगणना प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और मतगणना को बेहद सावधानी पूर्वक पूरा कराएं। मतगणना के दौरान प्रत्याशी व उनके एजेंट कभी-कभी दबाव में उत्तेजित हो जाते हैं इसलिए मतगणना कार्मिक अपना धैर्य बनाए रखें। सभी लोग अपना कार्य करें। किसी के दबाव में ना आएं। कोई भी मतगणना कार्मिक को यदि कोई दिक्कत हो तो तुरंत संबंधित एआरओ को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि मतगणना में विलंब न होने पाए इसका सभी कार्मिक विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र शेखर, तथा समस्त एआरओ व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
