बदलता स्वरूप गोण्डा। गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सावन कृपाल रुहानी मिशन द्वारा विभिन्न रेल गाड़ियों में शर्बत एवं पेयजल वितरित किया गया। गोंडा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर दो पर मिशन के दीपक बरियानी, नीरज मन्जर, अन्शू कलानी, प्रेम प्रकाश वाल्मीकि, कमल बलेजा, स्वाती, नान्सी अडवानी आदि ने कई प्रमुख रेल गाड़ियों के यात्रियों को शर्बत पिलाया जिससे गर्मी एवं प्यास से बेहाल यात्रियों को काफी राहत महसूस हुई। रेलवे स्टेशन पर सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा रेल यात्रियों हेतु आयोजित कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार यादव, चंद्रभान, दानिश, उमेश श्रीवास्तव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। स्टेशन के प्लेटफार्म निरीक्षक के.एल यादव के अनुसार मिशन द्वारा प्लेटफार्म नंबर दो पर गाड़ी संख्या 15212, 12512, 22532 सहित कई रेल गाड़ियों के रेल यात्रियों को शर्बत एवं पेयजल दिया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal