बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में मण्डल वाणिज्य निरीक्षकों द्वारा टीम गठित कर रेल यात्रियों के लिए यात्रा के दौरान तथा स्टेशनों पर मानकों के अनुसार खाद्य एवं पेय पदार्थाे की बिक्री, सुनिश्चित करने हेतु मण्डल के विभिन्न स्टेशनों यथा लखनऊ जं०, गोरखपुर जं०, गोंडा जं० एवं बस्ती तथा प्रमुख गाड़ियों में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। विगत 15 दिवसों में इस जॉच अभियान के दौरान अवैध वैंडर्स केे पास से 5700 बोतल अधोमानक ब्रांड का पानी तथा अवैध रुप से बिक्री हेतु ले जाए जा रहे चिप्स/नमकीन/बिस्कुट के पैकेट तथा मेंगो जूस/नींबू पानी की बोतलें बरामद की गयी। पकड़े गये सभी वैंडर्स के विरूद्व नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया है।
मण्डल में अवैध वेंडिंग के विरुद्ध स्टेशनों एवं टेनों में जाँच अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal