बदलता स्वरूप श्रावस्ती। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को लेकर 4 जून, 2024 को आयोजित होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी कृतिका शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभ्यर्थियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना संबंधित चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल की जानकारी दी। बैठक में ईवीएम-वीवीपेट गणना, पोस्टल बैलट गणना एवं प्री-काउंटिंग एवं मतगणना के बाद ईवीएम सीलिंग कार्य की संपूर्ण प्रक्रिया के प्रत्येक बिंदुओं से अवगत कराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि 289-भिनगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कार्यालय जिला पंचायत, श्रावस्ती के सामने लगे छोटे गेट तथा 290-श्रवस्ती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु कलेक्ट्रेट बाउण्ड्री में विकास भवन एवं जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर की दिशा में लगे छोटे गेट से उम्मीदवार/मतगणना अभिकर्ता को प्रवेश दिया जाएगा तथा गेट के बाहर मैदान में वाहनों को खड़ा किए जाने हेतु पार्किंग स्थल बनाया गया है। प्रवेश से पूर्व रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आफिसर द्वारा जारी मतगणना अभिकर्ता पहचान पत्र जांच करने के उपरान्त ही प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी एवं मोबाइल फोन पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा, किसी भी दशा में मतगणना स्थल पर लाना अनुमन्य नहीं है। उन्होने यह भी बताया कि गणना अभिकर्ताओं को मतगणना परिसर में पेन, पेपर एवं पेपर पैड के अलावा अन्य कोई सामग्री नहीं ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए सुबह 06 से स्ट्रांगरूम को खोला जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों अथवा निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति अनिवार्य है, तदोपरांत पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना प्रारंभ की जाएगी।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, सहायक रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, सहायक रिटर्निंग आफिसर श्रावस्ती/उपजिलाधिकारी इकौना ओम प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं मतगणना हेतु नियुक्त अभिकर्तागण उपस्थित रहे
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal