03 शातिर लूटेरे किये गये गिरफ्तार
कब्जे से नगदी, लूट व चोरी का माल बरामद
बदलता स्वरूप गोंडा। लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए। वहीं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 नगद देकर पुरस्कृत भी किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया। प्राप्त विवरण के अनुसार 2 जून 2024 को थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत बन्दरमोडवा माधोगंज के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लुटेरों द्वारा मोबाइल फोन व आधार कार्ड के लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके संबंध में मनोज पाण्डेय पुत्र निवासी रानीजोत पो0 विशम्भरपुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा की तहरीर पर थाना धानेपुर में मु0अ0सं0-165/24, धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त सूचना को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन कर घटना के अनावरण हेतु प्र0नि0 धानेपुर सहित प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिसमें आज थाना धानेपुर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अपने मुखबिर व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 शतिर लूटेरों सुमित कुमार तिवारी, शौर्य कश्यप उर्फ हरसू व फैज अहमद को माधवगंज स्थित नैपुरिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट/चोरी की विभिन्न घटनाओं से संबंधित माल सहित 24000/- रूपये नगद, एप्पल कम्पनी का मोबाइल फोन, 02 अदद अवैध तमंचा व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल, 04 अदद आधार कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 अदद वोटर आईडी कार्ड, 01 अदद चाभी का गुच्छा आदि बरामद किया गया। थाना धानेपुर पुलिस द्वारा माल बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । वहीं अभियुक्तगणों ने कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है जिनका गैंग लीडर आकाश यादव है, अपने साथियों के साथ आर्थिक लाभ कमाने के लिए जनपद गोण्डा व आस पास के क्षेत्रों में लूट/चोरी व छिनैती आदि की घटनाओ को अंजाम दिया करते हैं । गैंग लीडर द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर दिनांक 23.04.2024 की रात्रि थाना को0देहात क्षेत्र के वेलवा बनधुसरा के पास एक साइकिल सवार व्यक्ति के आँख में मिर्च पाऊडर फेक कर रूपयों की लूट की थी तथा दिनांक 29.04.2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत किशुनदासपुर क्रासिंग के पास मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्तियों के आख में मिर्च पाऊडर फेक कर रूपयों की लूट की थी, दिनांक 21.05.2024 की रात्रि में थाना खरगूपुर क्षेत्र के अन्तर्गत फरेन्दा मोड के पास मोटरसाइकिल पर सवार 02 लोगो से मोबाइल फोन व रूपयों की चोरी की गयी थी ।दिनांक 02.06.2024 की रात्रि करीब 11 बजे काजी देवर मन्दिर मोतीगंज के पास रिक्शा चालक पर चाकू से हमला कर उसका मोबाइल फोन व रूपयों की लूट की गयी थी, रिक्शा चालक के विरोध करने पर अभियुक्त सुमित द्वारा चाकू से वार कर रिक्शा चालक को घायल करके भाग गये थे। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था जिसका सफल अनावरण उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया है। उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उ0नि0 विरेन्द्र प्रसाद पाल, उ0नि0 परशुराम सिंह, उ0नि0 प्रशान्त कुमार, हे0का0 आनन्द यादव, हे0का0 अशोक यादव, का0 राहुल एवं उ0नि0 सर्वजीत गुप्ता प्रभारी एस0ओ0जी, उ0नि0 सुनील सिंह प्रभारी सर्विलांस, हे0कां0 महेन्द्र कुमार, हे0कां0 पंकज सिंह, हे0कां० रणधीर सिंह, हे0कां० अरूण यादव, कां0 अमित पाठक,का0 आदित्य पाल शामिल रहे।