बदलता स्वरूप गोण्डा। विश्व पर्यावरण दिवस पर रेडक्रास भवन राजा मोहल्ला में भारतीय रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने वृक्ष लगाकर पर्यावरण संकट दूर करने का संदेश दिया। रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह सलूजा ने रेडक्रास भवन पर कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के सांस हैं जिन पर हमारा जीवन निर्भर है। वृक्ष के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।इसलिए धरती पर जीवन के लिए किसी एक दिवस पर ही नहीं बल्कि नित्य प्रतिदिन वृक्ष रोपना होगा। रेडक्रास सचिव डॉ आदित्य वर्मा ने कहा वृक्ष हमारे जीवन के खुराक हैं। आज जिस तरह धरती का तापमान अकल्पनीय रुप से बढ़ा है, उसे घटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को कम से कम पांच वृक्ष लगाने होंगे। लाल बहादुर शास्त्री के प्रवक्ता डॉ॰ दिलीप कुमार शुक्ल, के बी सिंह, पंकज सिन्हा, कसीम सिद्दीकी, पुनीता मिश्रा, ज्योति सिंह, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि प्रत्येक दिन वृक्ष लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे तभी आने वाले कुछ साल में धरती का तापमान घटेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal